काँग्रेस सरकार के हज़ारों करोड़ रुपये के प्रोजैक्ट पर मोदी सरकार ने रोक लगा दी

मल्लिकार्जुन खड़गे आज बोल रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक जनसभा में

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि काँग्रेस सरकार के हज़ारों करोड़ रुपये के प्रोजैक्ट पर मोदी सरकार ने रोक लगा दी। मल्लिकार्जुन खड़गे आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक जनसभा में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस सरकार में अमेठी और रायबरेली में हज़ारों करोड़ रुपये के प्रोजैक्ट दिए गए थे, लेकिन मोदी सरकार ने आते ही उन पर रोक लगा दी। खड़गे ने कहा कि यह सरकार अमेठी और रायबरेली के लोगों से दुश्मनी निकाल रही है। उन्होंने कहा कि यहाँ मैगा फ़ूड पार्क का एक प्रोजैक्ट था, जिससे लाखों किसानों को फ़ायदा होता, लेकिन प्रधानमन्त्री मोदी ने उसे बन्द कर दिया।

Comments (0)
Add Comment