मोदी सरकार जम्मू और कश्मीर में ज़मीनी हालात को लेकर गम्भीर नहीं है, बोले हुड्डा

दीपेन्द्र हुड्डा ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित

काँग्रेस नेता और लोकसभा साँसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मंगलवार को कहा है कि मोदी सरकार जम्मू और कश्मीर में ज़मीनी हालात को लेकर गम्भीर नहीं है। दीपेन्द्र हुड्डा ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आँकड़े बताते हैं कि जम्मू क्षेत्र में जनवरी, 2023 के बाद आतंकवादी घटनाओं में नागरिकों और शहीद हुए सुरक्षा बलों की संख्या दुगुनी हुई है। हुड्डा ने कहा कि आतंकवादी घटनाओं का केंद्र अब कश्मीर वैली से जम्मू में शिफ़्ट हो गया है, जिसे लेकर काँग्रेस पार्टी काफ़ी चिन्तित है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हमलों का मुख्य कारण सैन्य तैनाती का पाकिस्तान की तरफ़ कम, और लद्दाख की तरफ़ ज़्यादा होना है। हुड्डा ने कहा कि सरकार को पहले से ही इस बारे सचेत रहना चाहिए था, लेकिन मोदी सरकार जम्मू और कश्मीर में ज़मीनी हालात को लेकर गम्भीर नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपने नैरेटिव को देश के सामने रखने में ज़्यादा व्यस्त है।

Comments (0)
Add Comment