काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि मोदी सरकार ने किसानों से दुश्मनों जैसा व्यवहार किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार देश के अन्नदाता किसानों के लिए अभि़शाप है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लगातार झूठी मोदी की गारण्टी के चलते ही पहले 750 किसानों की जान गई। खड़गे ने कहा कि कल एक किसान ने शहादत दी। उन्होंने कहा कि तीन किसान रबड़ बुलेट से अपनी आँखों की रौशनी खो बैठे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह मोदी सरकार का किसानों से दुश्मनों जैसा व्यवहार है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केवल काँग्रेस उनको ऐमऐसपी का क़ानूनी अधिकार दिलाएगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लगातार झूठी मोदी की गारण्टी के चलते ही पहले 750 किसानों की जान गई। खड़गे ने कहा कि कल एक किसान ने शहादत दी। उन्होंने कहा कि तीन किसान रबड़ बुलेट से अपनी आँखों की रौशनी खो बैठे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह मोदी सरकार का किसानों से दुश्मनों जैसा व्यवहार है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केवल काँग्रेस उनको ऐमऐसपी का क़ानूनी अधिकार दिलाएगी।