काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि मोदी सरकार के पास किसानों के लिए केवल कण्टीले तार, आँसू गैस, कीलें और बन्दूकें हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि तानाशाही मोदी सरकार किसानों की आवाज़ पर लगाम लगाना चाहती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार के पास कण्टीले तार, ड्रोन से आँसू गैस, कीलें और बन्दूकें, सबका इन्तज़ाम है। खड़गे ने कहा कि तानाशाही मोदी सरकार ने किसानों की आवाज़ पर लगाम जो लगानी है!
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 10 सालों में मोदी सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए गए अपने तीन वादे तोड़े हैं। खड़गे ने कहा कि 2022 तक किसानों की आमदनी दुगुनी, स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक़ इनपुट कॉस्ट और 50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य (ऐमऐसपी) लागू करना और ऐमऐसपी को क़ानूनी दर्जा देना, 10 सालों में मोदी सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए गए अपने सभी वादे तोड़े हैं।