काँग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने शनिवार को कहा है कि पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार ने महिलाओं को पूरी तरह प्रतीकों में बदलने का निरन्तर प्रयास किया है। सोनिया गाँधी आज चेन्नई में महिला अधिकार सम्मेलन में बोल रही थीं।
सोनिया गाँधी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार की ओर से हमारी महिलाओं को पूरी तरह प्रतीकों में बदलने का निरन्तर प्रयास देखा गया है, जिन्हें केवल पितृसत्तात्मक ढाँचे में उनकी प्रतिबन्धित पारम्परिक भूमिकाओं में गिना जाता है। सोनिया ने कहा कि समान विचारधारा वाले भारतीय दल, महिलाओं की समानता को वास्तविकता बनाने के लिए आवश्यक तत्काल क़दम उठा सकते हैं, और उठाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय जनतान्त्रिक समावेशी गठबन्धन (इण्डिया) की पार्टियां यह सुनिश्चित करेंगी कि महिला आरक्षण विधेयक यथाशीघ्र लागू हो।
सोनिया गाँधी ने कहा कि हमारी महिलाओं ने परम्परा, पितृसत्ता और संस्कृति की बाधाओं के बावजूद, कई क्षेत्रों में भारत को गौरवान्वित किया है। सोनिया ने कहा कि आज भारतीय महिलाएं कई क्षेत्रों में चमक रही हैं। उन्होंने कहा कि फिर भी संघर्ष जारी है, और अभी भी कई सीमाएं पार करनी हैं।