काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि मोदी सरकार ने रेलवे को तहस-नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी जी केवल वाहवाही बटोरने के लिए सफ़ेद रंग दी गई ट्रेनों को हरी झण्डी दिखाने के पीआर स्टण्ट में व्यस्त हैं, पर आम जनता की सुरक्षा, सुविधा, सहूलियत और राहत पर रत्ती भर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बालासोर जैसे बड़े हादसे के बाद, बहुप्रचारित कवच सुरक्षा का एक भी किलोमीटर नहीं जोड़ा गया। खड़गे ने कहा कि आम स्लीपर क्लास से रेल यात्रा करना बहुत महंगा हो गया है। उन्होंने कहा कि स्लीपर कोच भी घटाए गए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस साल 10 प्रतिशत से ज़्यादा ट्रेनें लेट हुई हैं। खड़गे ने कहा कि रेल बजट ख़त्म करके मोदी सरकार ने जवाबदेयी से छुटकारा पा लिया है।