काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने वीरवार को कहा है कि मोदी सरकार ने पिछले पाँच सालों में लगातार किसानों पर अत्याचार किए हैं। जयराम रमेश ने आज कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसानों से पराली जलाने पर ऐमऐसपी छीनने की नरेंद्र मोदी और बीजेपी की नीति का काँग्रेस पुरज़ोर विरोध करती है।
जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पाँच सालों में लगातार किसानों के आन्दोलन को अनदेखा किया और उन पर अत्याचार किए। जयराम ने कहा कि अब वो पंजाब और हरियाणा के किसानों को पराली जलाने पर ऐमऐसपी छीनने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि काँग्रेस पार्टी इस नीति का पुरज़ोर विरोध करती है। जयराम रमेश ने कहा कि आने वाली इण्डिया गठबन्धन की सरकार के लिए किसान न्याय सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
जयराम रमेश ने कहा कि काँग्रेस ने अपने न्यायपत्र में किसानों के लिए पाँच ठोस गारण्टियां दी हैं। जयराम ने कहा कि किसानों के लिए पहली गारण्टी सही दाम की है। उन्होंने कहा कि किसानों को स्वामीनाथन फ़ॉर्मूले वाली ऐमऐसपी की क़ानूनी गारण्टी दी जाएगी। जयराम रमेश ने कहा कि किसानों के लिए दूसरी गारण्टी क़र्ज़ मुक्ति की है। जयराम ने कहा कि क़र्ज़माफ़ी प्लान प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पर्मानैण्ट आयोग बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए तीसरी गारण्टी बीमा भुगतान का सीधा ट्राँसफ़र करने की है। जयराम रमेश ने कहा कि फ़सल नुक़सान पर 30 दिन के अन्दर सीधे खाते में पैसा ट्राँसफ़र किया जाएगा। जयराम ने कहा कि किसानों के लिए चौथी गारण्टी उचित आयात-निर्यात नीति बनाने की है। उन्होंने कहा कि किसानों की सलाह से नई इम्पोर्ट-ऐक्सपोर्ट पॉलिसी बनाई जाएगी। जयराम रमेश ने कहा कि किसानों के लिए पाँचवीं गारण्टी जीऐसटी-मुक्त खेती की है। जयराम ने कहा कि किसानी के लिए ज़रूरी हर चीज़ से जीऐसटी हटाया जाएगा।