काँग्रेस ने रविवार को कहा है कि मोदी सरकार ने सीमा पर खड़े अपने देश के सैनिकों के मान-सम्मान पर बहुत भयंकर सर्जिकल स्ट्राइक की है। काँग्रेस ने आज कहा कि मोदी सरकार का झूठा राष्ट्रवाद उन्हें बार-बार सेना पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की प्रेरणा देता है।
काँग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष रोहित चौधरी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने देश की सेना के ऊपर बहुत भयंकर सर्जिकल स्ट्राइक की है। रोहित चौधरी ने कहा कि यह सर्जिकल स्ट्राइक सीमा पर खड़े सैनिकों के मान-सम्मान पर की गई है।
रोहित चौधरी ने कहा कि सशस्त्र बल कर्मियों के लिए हताहत पैन्शन और विकलाँगता मुआवज़ा पुरस्कार के लिए पात्रता नियम, 2023 एक नई पॉलिसी आई है। चौधरी ने कहा कि यह देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली पॉलिसी है। उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी को देखकर लगता है कि यह ग़ैर-क़ानूनी है और वैटरन ऑर्गेनाइज़ेशन इसका पुरज़ोर विरोध करती है।
रोहित चौधरी ने कहा कि मोदी जी सेना के हित के विपरीत काम करते हैं। चौधरी ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता, तो अब तक एक रैंक एक पैन्शन प्रणाली लागू हो गई होती। चौधरी ने कहा कि ऑर्डिनैंस फ़ैक्टरी का निजीकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि 62 कैनटोनमैण्ट बोर्ड को ख़त्म कर दिया गया है, शॉर्ट सर्विस सैनिकों से उनके हक़ छीन लिए गए हैं। रोहित चौधरी ने कहा कि इसी तरह अग्निपथ स्कीम लाकर इस देश की सुरक्षा प्रणाली पर सबसे बड़ा प्रहार किया गया है।