राजस्थान के दौसा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद जसकौर मीणा ने बुधवार को कहा है कि मोदी सरकार महिलाओं को समानता का दर्जा नहीं देती है। जसकौर मीणा ने आज लोकसभा में कहा कि सदन में महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है और उन्हें बोलने नहीं दिया जाता।
जसकौर मीणा ने कहा कि महिलाएं भी औरों की तरह विस्तार से बोल सकती हैं, लेकिन उन्हें बोलने का समय नहीं दिया जाता। जसकौर ने कहा कि वो भी पूरी तैयारी के साथ आती हैं, लेकिन तैयारी करने के बाद भी वो पूरी बात नहीं कह सकीं।