काँग्रेस नेता अजय माकन ने वीरवार को कहा है कि मोदी सरकार और इनकम टैक्स के अधिकारियों ने काँग्रेस के बैंक खातों पर डाका डाला है। अजय माकन ने आज कहा कि यह काँग्रेस पार्टी को आर्थिक रूप से तोड़ने की कोशिश है। माकन दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार और इनकम टैक्स के अधिकारियों ने काँग्रेस के बैंक खातों से 65.8 करोड़ रुपये चोरी कर लिए हैं। माकन ने कहा कि इस मामले में हमने इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल में अर्ज़ी दी थी, जिसमें 21 फ़रवरी को सुनवाई होनी थी। उन्होंने कहा कि सुनवाई से एक दिन पहले इनकम टैक्स के अफ़सरों ने बैंक शाखाओं में जाकर धमकी दी और डिमाण्ड ड्राफ़्ट के माध्यम से 65.8 करोड़ वसूल लिए।
अजय माकन ने कहा कि यह काँग्रेस पार्टी को आर्थिक रूप से तोड़ने की कोशिश है, ताकि हम लोग चुनाव न लड़ पाएं। माकन ने कहा कि अगर हमारे खाते फ़्रीज़ हो जाएंगे, तो हम चुनाव कैसे लड़ेंगे, प्रचार कैसे करेंगे!