काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि नरेंद्र मोदी महिलाओं का अपमान करने वालों और भ्रष्टाचारियों को पदवी देते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर्नाटक के यादगीर में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि महिलाओं का अपमान हो रहा है, और जो अपमान करते हैं, उनको बीजेपी से टिकट दे देते हैं। खड़गे ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों को अपनी पार्टी में बुलाते हैं और ऐमऐलए, ऐमपी, मन्त्री बनाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह के पास एक बहुत बड़ी वॉशिंग मशीन है, जिसमें वो इन्सान को डाल देते हैं, जिससे उसके पाप, कलंक सब धुल जाते हैं।