राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि नरेन्द्र मोदी ने एक भी रोज़गार नहीं दिया, रोज़गार के सारे रास्ते बन्द कर दिए। राहुल गाँधी आज बिहार के बख्तियारपुर में इण्डिया गठबन्धन की रैली को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को लम्बे-लम्बे भाषण देने बन्द करने चाहिए। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी को लोगों को बाँटना बन्द करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि उन्होंने हिन्दुस्तान के युवाओं को कितना रोज़गार दिया।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात की थी, लेकिन किसी को नौकरी नहीं दी। राहुल ने कहा कि पहले युवा सेना और पब्लिक सैक्टर में जा सकते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने सारे रास्ते बन्द कर दिए।