हिमाचल प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच समझौता-ज्ञापन पर किए गए हस्ताक्षर

हिमाचल प्रदेश के ज़िला मण्डी के नागचला में ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस हवाई अड्डे का विकास संयुक्त उद्यम कम्पनी (जेवीसी) के माध्यम से किया जाएगा जिसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का 51 प्रतिशत और राज्य सरकार या इसकी नामित एजैन्सी का 49 प्रतिशत हिस्सा होगा। जेवीसी प्रारूप तैयार करने, वित्त-प्रबन्ध करने, निर्माण, व्यावसायिक नागरिक-विमानन के लिए हवाई अड्डा परियोजना को पूरा करने, रख-रखाव, हवाई अड्डे के संचालन और प्रबन्धन के कार्य करेगी।
राज्य सरकार इस परियोजना के लिए भूमि-अधिग्रहण करके इसे जेवीसी को हस्तान्तरित करेगी।

Comments (0)
Add Comment