मेघालय की नैशनल पीपल्स पार्टी (ऐनपीपी) अगले विधानसभा चुनाव भी अकेले ही लड़ेगी। राज्य के मुख्यमन्त्री कॉनराड संगमा ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने मेघालय की 60 विधानसभा सीटों में से अब तक 58 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार तय कर दिए हैं।
कॉनराड संगमा ने कहा कि वो पहले के चुनावों में भी अकेले लड़े थे और अगले विधानसभा चुनावों में भी अकेले ही उतरेंगे। संगमा ने कहा कि राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (ऐनडीए) को उनका समर्थन जारी रहेगा।