काँग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि यूपीऐससी में हुए कई घोटाले राष्ट्रीय चिन्ता का विषय हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि यूपीऐससी में हुए घोटालों की उच्चतम स्तर पर गहन जाँच की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में यूपीऐससी प्रवेश में धोखाधड़ी के मामले न हों।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और उनके कार्मिक, लोक शिकायत और पैशन मन्त्री को अपनी ग़लती स्वीकार करनी चाहिए। खड़गे ने कहा कि जाति और चिकित्सा प्रमाण-पत्र में फ़र्जीवाड़ा करने वाले अयोग्य व्यक्तियों के कई मामलों ने एक पूर्णतया सुरक्षित प्रणाली को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि यह उन लाखों उम्मीदवारों की वास्तविक आकाँक्षाओं का सीधा अपमान है, जिनमें ऐससी, ऐसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूऐस उम्मीदवार शामिल हैं, जो सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में रात-रात भर मेहनत करते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह परेशान करने वाला है कि यूपीऐससी के अध्यक्ष ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से पाँच साल पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया। खड़गे ने कहा कि उनके इस्तीफ़े को एक महीने तक गुप्त रखा गया। उन्होंने कहा कि क्या कई घोटालों और इस्तीफ़े के बीच कोई सम्बन्ध है!