सरकार के निजीकरण के कदम से चला जाएगा बहुत सारे लोगों का रोज़गार

वरुण गाँधी ने की बैंक और रेलवे के निजीकरण को लेकर चिन्ता ज़ाहिर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीलीभीत से साँसद वरुण गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि सरकार के निजीकरण के कदम से बहुत सारे लोगों का रोज़गार चला जाएगा। वरुण गाँधी ने बैंक और रेलवे के निजीकरण को लेकर चिन्ता ज़ाहिर की।
वरुण गाँधी ने कहा कि सिर्फ़ बैंक और रेलवे का निजीकरण ही पाँच लाख कर्मचारियों को जबरन सेवानिवृत्त यानी बेरोज़गार कर देगा। वरुण ने कहा कि ख़त्म होती हर नौकरी के साथ ही ख़त्म हो जाती हैं लाखों परिवारों की उम्मीदें। उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर पर आर्थिक असमानता पैदा कर, एक ‘लोक कल्याणकारी सरकार’ पूँजीवाद को बढ़ावा कभी नहीं दे सकती।

Comments (0)
Add Comment