तेलंगाना में हुए पूर्व मन्त्री जुपल्ली कृष्ण राव समेत कई नेता काँग्रेस में शामिल

जुपल्ली कृष्ण राव के अलावा हैं काँग्रेस में शामिल होने वालों में पूर्व विधायक गुरुनाथ रेड्डी, के. आर. नागराजू और कई दूसरे नेता भी

तेलंगाना में वीरवार को पूर्व मन्त्री जुपल्ली कृष्ण राव समेत कई नेता काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। जुपल्ली कृष्ण राव के अलावा काँग्रेस में शामिल होने वालों में पूर्व विधायक गुरुनाथ रेड्डी, के. आर. नागराजू और कई दूसरे नेता भी हैं।
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि इन ज़मीनी स्तर के नेताओं का काँग्रेस में प्रवेश, तेलंगाना में सच्चा सामाजिक कल्याण प्रदान करने के काँग्रेस के प्रयास को और मज़बूत करेगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तेलंगाना में राजनीतिक लहर अच्छी हो रही है और यहाँ के लोग समग्र प्रगति और समृद्धि के लिए काँग्रेस सरकार चाहते हैं।

Comments (0)
Add Comment