दिल्ली के उप-मुख्यमन्त्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘ऑपरेशन लोटस’ के ज़रिये आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को ख़रीदने की कोशिश का इल्ज़ाम लगाया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर इस मामले में केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह शामिल हैं तो उन्हें फ़ौरन गिरफ़्तार कर, जाँच की जानी चाहिए।
मनीष सिसोदिया ने एक ऑडियो क्लिप चलाकर दिल्ली में आप विधायकों को ख़रीदने के लिए भाजपा की कारगुज़ारियों का दावा किया। सिसोदिया ने कहा कि इस ऑडियो टेप में सुनाई देने वाली आवाज़ तेलंगाना में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायकों को कथित तौर पर ख़रीदने के इल्ज़ाम में गिरफ़्तार किए गए भाजपा के तीन दलालों में से एक की है।