‘मन की बात’ में पहले मणिपुर की बात होनी चाहिए थी, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा नरेन्द्र मोदी से शान्ति भंग करने वाले सभी तत्त्वों पर सख़्ती से कार्रवाई करने और नागरिक समूहों को विश्वास में लेकर सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से कहा है कि उनके ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पहले मणिपुर की बात होनी चाहिए थी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेन्द्र मोदी से शान्ति भंग करने वाले सभी तत्त्वों पर सख़्ती से कार्रवाई करने और नागरिक समूहों को विश्वास में लेकर सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कहा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती राज्य में स्थिति अनिश्चित और अत्यधिक परेशान करने वाली है, लेकिन नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर को लेकर एक भी शब्द नहीं बोला है। खड़गे ने कहा कि मोदी ने मणिपुर को लेकर एक भी बैठक की अध्यक्षता नहीं की है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी अभी तक सर्वदलीय प्रतिनिधिमण्डल से भी नहीं मिले हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ऐसा लगता है कि मौजूदा केन्द्र सरकार मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानती है। खड़गे ने कहा कि यह अस्वीकार्य है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेन्द्र मोदी से कहा कि शान्ति भंग करने वाले सभी तत्त्वों पर सख़्ती से कार्रवाई करें। खड़गे ने मोदी से कहा कि नागरिक समूहों को विश्वास में लेकर सामान्य स्थिति बहाल करें।

Comments (0)
Add Comment