शिवसेना नेता संजय राउत ने वीरवार को कहा है कि मणिपुर जल रहा है और चीन अन्दर तक घुस आया है, लेकिन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी चुप हैं। संजय राउत ने मणिपुर की स्थिति को लेकर नरेन्द्र मोदी के अलावा गृह मन्त्री अमित शाह और रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाया।
संजय राउत ने कहा कि उन्हें लगा था कि नरेन्द्र मोदी अमरीका जाने से पहले मणिपुर जाएंगे और वहाँ की जनता से बातचीत करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राउत ने कहा कि वहाँ की स्थिति इसलिए भी बिगड़ रही है क्योंकि वहाँ पर चीन का हस्तक्षेप है।