पश्चिम बंगाल में हुए उप चुनावों में मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी ने 58,000 से ज़्यादा वोट से रिकॉर्ड जीत हासिल की है। तृणमूल काँग्रेस की प्रत्याशी ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका को 58,832 वोट के अन्तर से हराया।
याद रहे कि ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से दो बार पहले भी चुनाव जीत चुकी हैं। अन्तर के हिसाब से ममता की इस बार की जीत सबसे बड़ी है।