काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल प्रदेश के सभी पार्टी नेताओं से एकजुट होकर राज्य के लोगों के लिए काम करने और घोषणा-पत्र में किए गए सभी वादों को अक्षरशः लागू करने के लिए कहा ताकि ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति भी विकास कार्यों से लाभान्वित हो सके। मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बात वीरवार को नई दिल्ली में उनसे मिलने आए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू, उप-मुख्यमन्त्री मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सभी नव-निर्वाचित विधायकों से कही। इस मौक़े पर अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के महासचिव एवं हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुखविन्दर सिंह सुक्खू और सभी काँग्रेस विधायकों को विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने और राज्य में काँग्रेस को सत्तासीन होने पर बधाई दी। खड़गे ने प्रतिभा सिंह, सुखविन्दर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और सभी पार्टी नेताओं की कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने राजीव शुक्ला को भी चुनाव अभियान की निगरानी करने के लिए बधाई दी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्र के विकास के अजैण्डा को लेकर काँग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के दृष्टिकोण के बारे विस्तृत जानकारी दी।