महिला काँग्रेस ने सोमवार को महंगाई और महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध को लेकर संसद का घेराव किया है। महिला काँग्रेस की कार्यकर्ताओं ने आज नई दिल्ली में महिला काँग्रेस अध्यक्ष नेटा डी’सूज़ा के नेतृत्व में महंगाई और महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।
नेटा डी’सूज़ा ने कहा कि देश में महंगाई बेलगाम हो गई है। डी’सूज़ा ने कहा कि जहाँ एक तरफ़ मोदी सरकार में महिलाओं के विरुद्ध अपराध थम नहीं रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन अपराधियों पर एक भी शब्द बोलने से भी कतरा रही है। उन्होंने कहा कि यह देश की आधी आबादी का अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।