भाजपा सरकार में 157 प्रतिशत बढ़ी है ऐलपीजी की कीमत, राहुल गाँधी ने साधा निशाना

राहुल गाँधी ने जीऐसटी को लेकर भी साधा भाजपा सरकार पर निशाना

काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में गैस सिलिण्डर की कीमत 157 प्रतिशत बढ़ी है। राहुल गाँधी देश में बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने जीऐसटी को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमन्त्री ने कहा कि 133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको। राहुल ने कहा कि भाजपा राज में ऐलपीजी की कीमत 157% बढ़ी, ट्रोल रिकॉर्ड-तोड़ महंगा हुआ, गब्बर टैक्स की लूट मची और बेरोज़गारी की सुनामी आई। उन्होंने कहा कि असल में जनता प्रधानमन्त्री से कह रही है कि उनकी बनाईं इन बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ।
ग़ौरतलब है कि राहुल गाँधी महंगाई को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment