हिमाचल प्रदेश के ज़िला काँगड़ा के शक्तिपीठों से आरती के सीधा प्रसारण की शुरुआत की गई है। आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने ज़िला काँगड़ा के तीन शक्तिपीठों ज्वाला जी, ब्रजेश्वरी और चामुण्डा जी से आरती के सीधा प्रसारण की शुरुआत की।
ज्वालामुखी मन्दिर की आरती सर्दियों में रोज़ शाम 8:30 बजे से 09:00 बजे तक जबकि गर्मियों में 09:30 बजे से 10:00 बजे तक, ब्रजेश्वरी मन्दिर की आरती सर्दियों में रोज़ सुबह 06:00 बजे से 07:00 बजे तक जबकि गर्मियों में सुबह 05:00 बजे से 06:00 बजे तक और सर्दियों व गर्मियों में शाम 07:00 बजे से 08:00 बजे तक प्रसारित की जाएगी। चामुण्डा मन्दिर से आरती का सीधा प्रसारण सर्दियों व गर्मियों में रोज़ सुबह 08:00 बजे से 08.30 बजे, सर्दियों में शाम 06:30 बजे से 07:00 बजे तक और गर्मियों में शाम 08:00 बजे से 08:30 बजे तक होगा। इन आरतियों का सीधा प्रसारण ऐमएच1 चैनल द्वारा किया जाएगा।
इस मौक़े पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मन्त्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के उद्योग मन्त्री बिक्रम सिंह, साँसद किशन कपूर, हिमाचल प्रदेश राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चन्द ध्वाला, विधायक अर्जुन ठाकुर एवं राजेश ठाकुर और अन्य लोग भी मौजूद थे।