मुख्यमन्त्री-आवास छोड़ा है, लड़ाई नहीं छोड़ी, शिवसेना की बैठक में बोले उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिन्दे की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि मैं बीमार था और कुछ लोगों ने दुआ की कि मैं ठीक न होऊँ

महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भले ही मैंने मुख्यमन्त्री आवास ज़रूर छोड़ दिया है, लेकिन लड़ाई नहीं छोड़ी है। उद्धव ठाकरे शुक्रवार को शिवसेना की बैठक में बोल रहे थे।
उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिन्दे की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि मैं बीमार था और कुछ लोगों ने दुआ की कि मैं ठीक न होऊँ। ठाकरे ने कहा कि मैंने एकनाथ शिन्दे के लिए क्या-क्या किया! उन्होंने कहा कि मैंने शहरी विकास मन्त्रालय उन्हें दिया, मैंने अपने हिस्से के दो मन्त्रालय भी उनके हवाले कर दिए थे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बुरे इल्ज़ामों के बावजूद मैंने संजय राठौर का ख़्याल रखा और इन लोगों ने ऐसा किया है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर कोई छोड़ गया है तो फिर मैं बुरा क्यों मानूँ। ठाकरे ने कहा कि सूखे पत्तों को जाने दो, नए आ जाएंगे।

Comments (0)
Add Comment