10 साल में लाखों नौकरियां ग़ायब और स्कॉलरशिप कम कर दिया गया है, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर रहे थे चण्डीगढ़ में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि बीते 10 साल में लाखों नौकरियां ग़ायब और छात्रों का स्कॉलरशिप कम कर दिया गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे आज चण्डीगढ़ में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सबसे पहले बीजेपी-आरऐसऐस के नेताओं ने दो-तिहाई बहुमत मिलने पर संविधान बदलने की बात की। खड़गे ने कहा कि इसमें साँसद अनन्त हेगड़े, लल्लू सिंह का नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि उनकी इन बातों से स्पष्ट था कि वो आरक्षण ख़त्म करने की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीते 10 साल में लाखों नौकरियां ग़ायब हैं। खड़गे ने कहा कि छात्रों का स्कॉलरशिप भी कम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी जाँच एजन्सियों का ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह संविधान को कमज़ोर करने की निशानी है।

Comments (0)
Add Comment