किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि पाँच सितम्बर को उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि क़ानून किसानों के शोषण को बढ़ावा देते हैं।
राकेश टिकैत ने कहा कि किसान बर्बाद हो रहे हैं। टिकैत ने कहा कि ऐसे सारे कृषि क़ानून वापस होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक ये किसान विरोधी क़ानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा।