खट्टर ने दिया बीजेपी और जेजेपी का गठबन्धन टूटने के बाद मन्त्रिमण्डल समेत इस्तीफ़ा

हरियाणा में आज टूटे बीजेपी और जेजेपी के गठबन्धन के टूटने का कारण है लोकसभा चुनावों में सीटों का बटवारा न हो पाना

हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का गठबन्धन टूटने के बाद पूरे मन्त्रिमण्डल समेत इस्तीफ़ा दे दिया है। हरियाणा में आज टूटे बीजेपी और जेजेपी के गठबन्धन के टूटने का कारण लोकसभा चुनावों में सीटों का बटवारा न हो पाना है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी और जेजेपी में लोकसभा चुनावों में सीटों के बटवारे को लेकर बात नहीं बनी। हरियाणा में जेजेपी ने लोकसभा की एक से दो सीटों की माँग की थी। बीजेपी जेजेपी को एक भी सीट देने के पक्ष में नहीं थी, जिस कारण हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबन्धन टूट गया।

Comments (0)
Add Comment