राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि काँग्रेस ने कर्नाटक के वादे पूरे किए, अब मध्य प्रदेश और तेलंगाना की बारी है। राहुल आज कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत करने के बाद बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस ने कर्नाटक की जनता से जो वादे किए, उन्हें पूरा किया। राहुल ने कहा कि अब आने वाले वक़्त में मध्य प्रदेश और तेलंगाना से किए वादे भी निभाएंगे।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस जो कहती है, वह करती है। राहुल ने कहा कि जनहित से जुड़े वादे करना, उन वादों का सम्मान करना और उन वादों को पूरा करना, काँग्रेस का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि यह काँग्रेस की पहचान है।