काँग्रेस पार्टी छोड़ चुके कपिल सिब्बल ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी की तारीफ़ की है। कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्होंने काँग्रेस छोड़ने से पहले पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात की थी और उनका व्यवहार उनके प्रति सद्भावपूर्ण था।
काँग्रेस से अपने इस्तीफ़े को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा कि काँग्रेस से इस्तीफ़ा देना आसान नहीं था। सिब्बल ने कहा कि काँग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, लेकिन वो हमेशा एक स्वतन्त्र आवाज़ के तौर पर पहचान रखते रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्यसभा चुनावों के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है। कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी समर्थन दे रही है।