काँग्रेस के काम के लिए किसी गाँव तक नहीं गए कपिल सिब्बल, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सिब्बल जानबूझ कर पार्टी को कमज़ोर करने का काम कर रहे हैं

हाल ही में हुए पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार के बाद दिए गए काँग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के बयान पर काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन पर पलटवार करते हुए कहा है कि कपिल सिब्बल काँग्रेस के काम के लिए कभी किसी गाँव तक नहीं गए। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सिब्बल जानबूझ कर पार्टी को कमज़ोर करने का काम कर रहे हैं। खड़गे ने कहा कि कोई भी सोनिया गाँधी और काँग्रेस को कमज़ोर नहीं कर सकता है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कपिल सिब्बल एक अच्छे नेता नहीं रहे हैं। खड़गे ने कहा कि वो एक अच्छे वकील हो सकते हैं, लेकिन काँग्रेस पार्टी के लिए बढ़िया नेता नहीं हैं।
याद रहे कि काँग्रेस कपिल सिब्बल ने हालिया विधानसभा चुनावों में हार के लिए गाँधी परिवार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि उन्हें किसी और नेता को कमान देनी चाहिए। कपिल सिब्बल ने यह भी कहा था कि राहुल गाँधी पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन अब भी सारे फ़ैसले वही लेते हैं। उन्होंने कहा था कि अब वक़्त आ गया है कि काँग्रेस में आमूलचूल परिवर्तन किया जाए।

Comments (0)
Add Comment