राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि कालेश्वरम लिफ़्ट सिंचाई परियोजना केसीआर फ़ैमिली का एटीऐम है। राहुल ने आज मेदिगड्डा बैराज का दौरा किया और कालेश्वरम लिफ़्ट सिंचाई परियोजना को भ्रष्टाचार से ग्रस्त कहा।
राहुल गाँधी ने कहा कि घटिया निर्माण के कारण कई खम्बों में दरारें आ गई हैं। राहुल ने कहा कि रिपोर्टों से पता चला है कि खम्बे धंस रहे हैं। उन्होंने कहा कि केसीआर और उनका परिवार तेलंगाना के लोगों को लूटने के लिए कालेश्वरम परियोजना को अपने निजी एटीएम के रूप में उपयोग कर रहा है।