झारखण्ड के बीजेपी विधायक और सचेतक जय प्रकाश भाई पटेल हुए काँग्रेस में शामिल

जय प्रकाश भाई पटेल हैं झारखण्ड के माण्डू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक

झारखण्ड के बीजेपी विधायक और सचेतक जय प्रकाश भाई पटेल बुधवार को काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। जय प्रकाश भाई पटेल झारखण्ड के माण्डू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं। पटेल आज काँग्रेस महासचिव और काँग्रेस के झारखण्ड प्रभारी ग़ुलाम अहमद मीर, काँग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, काँग्रेस के झारखण्ड अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखण्ड के काँग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की उपस्थिति में काँग्रेस में शामिल हुए।
पवन खेड़ा ने कहा कि बीते दिनों में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने काँग्रेस का दामन थामा है। खेड़ा ने कहा कि इसी क्रम में आज झारखण्ड के माण्डू विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक और सचेतक जय प्रकाश भाई पटेल काँग्रेस में शामिल हुए हैं।
ग़ुलाम अहमद मीर ने कहा कि बीजेपी छोड़कर जयप्रकाश पटेल का काँग्रेस में शामिल होना झारखण्ड की राजनीति के लिए बहुत बड़ा संकेत है। मीर ने कहा कि देश के कई राज्यों में अलग-अलग पार्टी के नेता काँग्रेस के सम्पर्क में हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी छोड़कर काँग्रेस के साथ नेताओं का आना भारत जोड़ो न्याय यात्रा का असर है, क्योंकि राहुल गाँधी ने यात्रा के माध्यम से लोगों और युवाओं पर एक अलग छाप छोड़ी है।

Comments (0)
Add Comment