जीतेगा भारत, गठबन्धन का नाम इण्डिया रखने के बाद विपक्षी दलों ने जारी की टैगलाइन

विपक्षी गठबन्धन ने बनाई है इस टैगलाइन को देश भर में फैलाने की योजना

अपने गठबन्धन का नाम इण्डिया रखने के बाद बुधवार को विपक्षी दलों ने ‘जीतेगा भारत’ टैगलाइन जारी की है। विपक्षी गठबन्धन ने इस टैगलाइन को देश भर में फैलाने की योजना बनाई है।
बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों की कोशिश है कि आगामी लोकसभा चुनावों तक हर किसी की ज़ुबान पर यह नाम हो। इस टैगलाइन को कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी दोहराया जाएगा।
कहा जा रहा है कि बंगलुरु में बैठक के दौरान कई नेताओं ने कहा कि गठबन्धन के नाम में भारत शब्द भी होना चाहिए। इसके बाद यह तय किया गया कि टैगलाइन में भारत शब्द होगा। टैगलाइन पर कई नेताओं ने अपने विचार रखे और फिर ‘जीतेगा भारत’ टैगलाइन निश्चित की गई।

Comments (0)
Add Comment