काँग्रेस ने बुधवार को कहा है कि जवाहरलाल नेहरु की विरासत दुनिया के सामने जीवित रहेगी और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। काँग्रेस ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी स्वतन्त्रता आन्दोलन में नेहरु के व्यापक योगदान और भारतीय राष्ट्र-राज्य की लोकतान्त्रिक, धर्मनिरपेक्ष, वैज्ञानिक और उदार नींव डालने में उनकी महान उपलब्धियों को कभी भी कम नहीं कर सकते, चाहे नरेन्द्र मोदी और उनके लिए ढोल पीटने वाले कितना भी हमला क्यों न कर लें।
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि आज से एक प्रतिष्ठित संस्थान को नया नाम मिल गया है। जयराम ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध नेहरु मैमोरियल म्यूज़ियम ऐण्ड लाइब्रेरी (ऐनऐमऐमऐल) अब प्रधानमन्त्री मैमोरियल म्यूज़ियम ऐण्ड लाइब्रेरी (पीऐमऐमऐल) बन गया है।
जयराम रमेश ने कहा कि नरेन्द्र मोदी भय, हीन भावना और असुरक्षा से भरे नज़र आते हैं, विशेष रूप से तब, जब बात हमारे पहले और सबसे लम्बे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमन्त्री की आती है। जयराम ने कहा कि मोदी का एकमात्र एजैण्डा नेहरु और नेहरुवादी विरासत को ग़लत ठहराना, बदनाम करना, तोड़-मरोड़कर पेश करना और नष्ट करना है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐन को मिटाकर उसकी जगह पी लगा दिया है। जयराम रमेश ने कहा कि यह पी वास्तव में ओछेपन (पैटिनैस) और चिढ़ (पीव) को दर्शाता है।
जयराम रमेश ने कहा कि वो स्वतन्त्रता आन्दोलन में नेहरु के व्यापक योगदान और भारतीय राष्ट्र-राज्य की लोकतान्त्रिक, धर्मनिरपेक्ष, वैज्ञानिक और उदार नींव डालने में उनकी महान उपलब्धियों को कभी भी कम नहीं कर सकते, चाहे इन उपलब्धियों पर वो और उनके लिए ढोल पीटने वाले कितना भी हमला करते रहें। जयराम ने कहा कि लगातार हो रहे हमलों के बावजूद, जवाहरलाल नेहरु की विरासत दुनिया के सामने जीवित रहेगी और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।