जवाहरलाल नेहरु की पहचान उनके कर्म हैं, उनका नाम नहीं, बोले राहुल गाँधी

राहुल ने आज कही यह बात केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली के तीन मूर्ति परिसर स्थित नेहरु मैमोरियल म्यूज़ियम ऐण्ड लाइब्रेरी (ऐनऐमऐमऐल) का नाम बदलकर प्रधानमन्त्री मैमोरियल म्यूज़ियम ऐण्ड लाइब्रेरी (पीऐमऐमऐल) कर दिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर
राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि जवाहरलाल नेहरु की पहचान उनके कर्म हैं, उनका नाम नहीं। राहुल ने आज यह बात केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली के तीन मूर्ति परिसर स्थित नेहरु मैमोरियल म्यूज़ियम ऐण्ड लाइब्रेरी (ऐनऐमऐमऐल) का नाम बदलकर प्रधानमन्त्री मैमोरियल म्यूज़ियम ऐण्ड लाइब्रेरी (पीऐमऐमऐल) कर दिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कही। केन्द्र सरकार ने 14 अगस्त को ऐनऐमऐमऐल का नाम बदलकर पीऐमऐमऐल कर दिया था।
इस साल 15 जून को केन्द्र सरकार ने ऐनऐमऐमऐल का नाम बदलकर पीऐमऐमऐल करने की घोषणा की थी। रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में ऐनऐमऐमऐल का नाम बदलकर पीऐमऐमऐल करने का फ़ैसला लिया गया था।
तीन मूर्ति भवन का निर्माण 1929-30 में किया गया था। पहले यह भारत में कमाण्डर-इन-चीफ़ का आधिकारिक निवास था। इसके बाद अगस्त, 1948 में इसे भारत के पहले प्रधानमन्त्री जवाहरलाल नेहरु का आधिकारिक निवास बनाया गया।
Comments (0)
Add Comment