जसप्रीत बुमराह बने टैस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेन्दबाज़

जसप्रीत बुमराह टैस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेन्दबाज़ बन गए हैं। बुमराह ने यह उपलब्धि किंग्सटन (जमैका) के सबीना पार्क में वैस्ट इण्डीज़ के ख़िलाफ़ खेले जा रहे दूसरे टैस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल की। बुमराह ने वैस्ट इण्डीज़ की पहली पारी के नौवें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेन्द पर क्रमशः डैरेन ब्रावो (4), शाहमार ब्रूक्स (0) और रोस्टन चेज़ (0) को ऑउट किया।

Comments (0)
Add Comment