जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के अध्यक्ष पप्पू यादव बुधवार को काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का काँग्रेस में विलय कर दिया है। यादव ने आज काँग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, काँग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा और बिहार के काँग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ख़ान की उपस्थिति में काँग्रेस की सदस्यता ली और अपनी पार्टी का काँग्रेस में विलय किया।
पवन खेड़ा ने कहा कि पप्पू यादव एक क़द्दावर नेता हैं। खेड़ा ने कहा कि वो आज काँग्रेस पार्टी के नेतृत्व, नीतियों और दिशा से प्रभावित होकर काँग्रेस में शामिल हुए हैं और अपनी जन अधिकार पार्टी का भी काँग्रेस में विलय कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह विलय साधारण नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक है।
मोहन प्रकाश ने कहा कि काँग्रेस पार्टी ने पाँच न्याय की घोषणा की है, जिनमें एक साझेदारी न्याय है। प्रकाश ने कहा कि उसी विचार से प्रभावित होकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का काँग्रेस पार्टी में विलय करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि वो इस लड़ाई में सहयोग करना चाहते हैं।