जयराम ठाकुर ने दिए विकासात्मक कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर ने प्रशासनिक सचिवों और अन्य अधिकारियों को विभिन्न विकासात्मक कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वर्ष 2020-21 के बजट-आश्वासनों की समीक्षा-बैठक में जयराम ने कहा है कि अनावश्यक विलम्ब से न केवल परियोजनाओं की लागत बढ़ती है बल्कि लोगों को इन परियोजनाओं के लाभ से भी वंचित होना पड़ता है।
जयराम ने कहा कि विभिन्न विद्युत परियोजनाओं, विशेषकर 111 मैगावॉट की सावड़ा-कुड्डू और 180 मैगावॉट की बजोली-होली परियोजना के कार्य में तेज़ी लाई जाए। उन्होंने कहा कि 40 मैगावॉट की रेणुका पन-बिजली परियोजना का निर्माण 6,947 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। जयराम ने कहा कि इसे राष्ट्रीय योजना घोषित किया गया है और इसका निर्माण इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले लकड़ी के विद्युत खम्बों को स्टील से बने खम्बों से बदल दिया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment