जय राम ठाकुर ने किया बल्क ड्रग एवं मैडिकल डिवाइसेज़ पार्क स्वीकृत करने का आग्रह

जय राम ठाकुर ने की मण्डी ज़िला के नागचला में प्रस्तावित हवाई अड्डे के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की माँग भी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से प्रदेश को बल्क ड्रग एवं मैडिकल डिवाइसेज़ पार्क स्वीकृत करने का आग्रह किया है। जय राम ठाकुर ने मोदी से प्रदेश में हवाई सम्पर्क सदृढ़ करने के लिए मण्डी ज़िला के नागचला में प्रस्तावित हवाई अड्डे के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की माँग भी की। इस अवसर पर जय राम ने नरेन्द्र मोदी से प्रदेश में सड़क नैटवर्क सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में भी चर्चा की।
जय राम ठाकुर ने नरेन्द्र मोदी से पर्यटन अधोसंरचना विकास परियोजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार को भेजे गए वित्त पोषण दस्तावेज को स्वीकृत करने का भी आग्रह किया। जय राम ने मोदी से 111 मैगावॉट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करने और सतलुज जलविद्युत निगम द्वारा निर्मित 210 मैगावॉट लुहरी स्टेज-1 एवं 66 मैगावॉट धौलासिद्ध परियोजनाओं के शिलान्यास करने का भी आग्रह किया। उन्होंने नरेन्द्र मोदी से प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी और संयोजकता को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में भी चर्चा की।
नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के विकास के लिए मदद का आश्वासन दिया।

Comments (0)
Add Comment