हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने राज्य के लोगों से कोविड-19 टीकाकरण अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है। जय राम ठाकुर काँगड़ा में बोल रहे थे। जय राम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने टीकाकरण अभियान चलाया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जय राम ने कहा कि इस महामारी की सम्भावित स्थिति से निपटने के लिए सभी ज़रूरी प्रबन्ध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टाण्डा और प्रदेश के अन्य सभी प्रमुख स्वास्थ्य-संस्थानों में स्वास्थ्य-सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।