हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने राज्य के लोगों से सहकारिता आन्दोलन में समर्पण के साथ योगदान देने का आग्रह किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि सहकारी समितियां ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही सार्वजनिक वितरण योजना और उर्वरक व कृषि उपकरणों के वितरण के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। जय राम 68वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के अवसर पर ऊना ज़िला के ऊना विधानसभा क्षेत्र के मैहतपुर में आयोजित अखिल भारतीय राज्य स्तरीय समारोह में सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने ऊना ज़िला के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा अनुमोदित 25.09 करोड़ रुपये की एकीकृत सहकारी विकास परियोजना की भी शुरुआत की। जय राम ने कहा कि इस एकीकृत सहकारी परियोजना के क्रियान्वयन से इस ज़िले की 378 विभिन्न सहकारी संस्थाओं को अपनी अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने, बुनियादी ढाँचे के निर्माण, गोदामों के निर्माण एवं मरम्मत और अपनी कार्यशील पूँजी बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी।
जय राम ठाकुर ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के मैहतपुर बसदेहरा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। ये तकरीबन 116 करोड़ रुपये की 45 परियोजनाएं हैं।