हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने फार्मा कम्पनियों से उत्पादन-स्तर बढ़ाने का आग्रह किया है। जय राम ठाकुर ने शिमला से राज्य के फार्मा उद्योग के प्रमुखों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उनसे सामूहिक रूप से महामारी से लड़ने के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य एशिया के फार्मा हब के रूप में उभरा है और पिछले एक साल से अधिक समय से कोविड-19 महामारी के ख़िलाफ़ लड़ने में राष्ट्र की सहायता करने में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। जय राम ने कहा कि कोविड-19 की पहली लहर के दौरान भारत ने संयुक्त राज्य अमरीका को हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्विन (एचसीक्यू) की 50 मिलियन टैबलेट भेजी थीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने मानवता की सुरक्षा के लिए इस वैश्विक प्रयास में एचसीक्यू का निर्माण किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस महामारी से लड़ने में फार्मा उद्योग की भूमिका महत्वपूर्ण थी और फार्मा उद्योग के प्रमुखों ने न केवल कोविड-19 से लड़ने में राज्य सरकार को अपना पूरा सहयोग दिया बल्कि सीऐसआर के तहत सरकार को सहायता भी प्रदान की।
जय राम ठाकुर ने फार्मा कम्पनियों को ऑक्सिजन कनसैण्ट्रेटर, सिलिण्डर आदि मैडिकल उपकरणों के लिए विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए भी आमन्त्रित किया।