हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण से ज़िला मण्डी में नए ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे के निर्माण और ज़िला काँगड़ा में मौजूदा हवाई अड्डे के विस्तार और नागरिक सुविधाओं के स्तरोन्यन के लिए 1,420 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सीमित रेल सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहाँ हवाई सम्पर्क सुविधा होना अत्यन्त आवश्यक है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पर्यटन विकास का मुख्य क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आजीविका व आय के साधन बढ़ाने के लिए इस क्षेत्र में विस्तार की आवश्यकता है। जय राम ने कहा कि उन्होंने वित्तायोग के समक्ष अपना पक्ष रखा है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि मैक्रो इकॉनोमिक फ़ण्डामैण्टल्ज़ को ध्यान में रखते हुए 15वें वित्त आयोग ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1,420 करोड़ रुपये की सिफ़ारिश की है। जय राम ने कहा कि यह धनराशि ज़िला मण्डी में नए ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे के निर्माण, काँगड़ा में मौजूदा हवाई अड्डे के विस्तार, नागरिक सुविधाओं के स्तरोन्यन के अलावा प्रदेश के पर्यटन-क्षमता वाले दूर-दराज़ के क्षेत्रों को जोड़ने और धार्मिक पर्यटन को विकसित करने के लिए अन्तरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन गन्तव्य के विकास के लिए व्यय की जाएगी।