जय राम ठाकुर ने लड़कियों से किया समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम करने का आग्रह

जय राम ने सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय (आरकेऐमवी) शिमला में छह करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बी-ब्लॉक का उद्घाटन करने के बाद कही यह बात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए लड़कियों से समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम करने का आग्रह किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अपने सपनों को साकार करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी चाहिए। जय राम ने ये विचार सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय (आरकेऐमवी) शिमला में छह करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बी-ब्लॉक का उद्घाटन करने के बाद व्यक्त किए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के कुल बजट का लगभग 16 प्रतिशत शिक्षा पर ख़र्च कर रही है। जय राम ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है।

Comments (0)
Add Comment