जय राम ठाकुर ने मण्डी में की कोविड-19 समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता

जय राम ठाकुर ने वर्तमान परिस्थितियों का जायज़ा लेने के बाद कहा कि ज़िला मण्डी में कोरोना के संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास, सजगता और संवेदनशीलता को बनाए रखना है अनिवार्य

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने परिधि गृह मण्डी में कोविड-19 समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता की है। जय राम ठाकुर ने वर्तमान परिस्थितियों का जायज़ा लेने के बाद कहा कि ज़िला मण्डी में कोरोना के संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास, सजगता और संवेदनशीलता को बनाए रखना अनिवार्य है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि नेरचौक मैडिकल कॉलेज में शीघ्र ही प्री फ़ैब्रिकेटिड कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। जय राम ने कहा कि आवश्यकता होने पर मरीज़ों के लिए बिस्तर-क्षमता में वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के लिए समर्पित बिस्तरों, ऑक्सिजन सीलिण्डर, ड्रग्स किट आदि की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है।

Comments (0)
Add Comment