हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने काँगड़ा ज़िला के पालमपुर में बुद्धिजीवी-सम्मेलन में भाग लिया। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि नगर निगम बनने से पालमपुर शहर का नियोजित और व्यवस्थित विकास सुनिश्चित होगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि नए नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले लोगों से आगामी तीन वर्षों तक कोई कर नहीं लिया जाएगा। जय राम ने कहा कि पालमपुर शहर में बेहतर अधोसंरचना-सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी प्रयास किए जाएंगे।