जय राम ठाकुर ने की होम आइसोलेशन किट और हिमाचल कोविड केयर ऐप की शुरुआत

जय राम ठाकुर ने किया हिमाचल कोविड केयर ऐप्लिकेशन एवं ई-संजीवनी ओपीडी का उद्घाटन और प्रदेश के विभिन्न भागों के लिए होम आइसोलेशन किट के 11 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने
होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 रोगियों के लिए होम आइसोलेशन किट और हिमाचल कोविड केयर ऐप की शुरुआत की है। जय राम ठाकुर ने ऑनलाइन परामर्श और उपचार के लिए बिलासपुर स्थित एम्स के साथ लोगों को जोड़ने के लिए हिमाचल कोविड केयर ऐप्लिकेशन और ई-संजीवनी ओपीडी का उद्घाटन भी किया। जय राम ने प्रदेश के विभिन्न भागों के लिए होम आइसोलेशन किट के 11 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि यह किट सम्बन्धित विधायकों द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के रोगियों को वितरित की जाएगी। जय राम ने निर्वाचित प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि रोगियों को शीघ्र यह किट उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
जय राम ठाकुर ने कहा कि ई-संजीवनी ओपीडी रोगियों और चिकित्सकों के बीच प्रभावी संचार सुनिश्चित करेगी और उन्हें विशेषज्ञों से उचित सलाह लेने के लिए सक्षम बनाएगी। जय राम ने कहा कि कोविड केयर ऐप आइसोलेशन में रह रहे रोगियों की निगरानी के लिए एक प्रभावी व्यवस्था प्रदान करेगी।

Comments (0)
Add Comment