हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने राज्य में घरेलू तरल बोरोनेटिड कैल्शियम नाइट्रेट उर्वरक को आरम्भ किया है। इसका निर्माण हिमफ़ैड और गुजरात स्टेट फ़र्टिलाइसर्स ऐण्ड कैमिकल्ज़ लिमिटेड (जीऐसऐफ़सी) के संयुक्त उपक्रम के तहत किया जा रहा है। जीऐसऐफ़सी ने हिमाचल प्रदेश में तरल बोरोनेटिड कैल्शियम नाइट्रेट, न्यूट्री प्लस, अमोनियम सल्फेट, बोरोनेटिड कैल्शियम आदि उत्पादों का उत्पादन आरम्भ किया है।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि इससे पूर्व इस उर्वरक को दूसरे देशों से आयात किया जाता था। उन्होंने कहा कि तरल उर्वरक का यह नया प्रयोग है जो किसानों के लिए सहायक सिद्ध होगा क्योंकि इस उर्वरक का निर्माण देश के विभिन्न क्षेत्रों की आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा।